अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाई घटना के बाद फरार

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

शांतिपुरी में अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर शनिवार को दो सगे भाइयों ने स्थानीय गौला नदी स्थित अवैध खनन स्थल पर विवाद के बाद भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हत्यारोपी सगे भाई मौके से फरार हो गए। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने हत्यारोपियों की मां, पिता व आरोपियों की पत्नियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक,शांतिपुरी नंबर 3 स्थित सिजवाली घाट पर बंद पड़े खनन पट्टे में संदीप कार्की शांतिपुरी नंबर 4 निवासी पंकज जोशी, मनमोहन कोरंगा और हत्यारोपी सगे भाई ललित मेहता और दीपू मेहता अवैध खनन करा रहे थे। शांतिपुरी नंबर 4 निवासी पंकज जोशी, मनमोहन कोरंगा, शांतिपुरी नंबर 3 निवासी दो सगे भाई ललित मेहता, दीपू मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता के मध्य खनन वर्चस्व को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।

शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे मेहता बंधुओं व शांतिपुरी नंबर 4 निवासी पंकज जोशी से खनन एवं निकासी मार्ग को लेकर अचानक विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी बीच ललित मेहता ने पंकज जोशी पर फायर झोंकने की कोशिश की तो पंकज जोशी अपनी जान बचाते हुए कुछ दूरी पर स्थित संदीप कार्की की भाभी माया कार्की के घर में छुप गया।

जिसके बाद बीच-बचाव करने आए भाजपा नेता संदीप कार्की को ललित ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल संदीप को उसके परिजन पहले किच्छा व बाद में रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार उपचार के लिए ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और कई पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल को कूच कर गये।

वहीं पुलिस ने हत्या आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने हत्यारों की मां पिता और पत्नियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका- मुआयना किया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP का कौन होगा राज्यसभा उम्मीदवार? पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित चार दिग्गजों के बीच दौड़

निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्यसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। उत्तराखंड में भाजपा पैनल से बाहर का प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून की […]

You May Like

Subscribe US Now