गंगोत्री धाम:निर्माण कार्यों की डेडलाइन तय,जानें तीर्थ यात्रियों के लिए क्या होंगी सुविधाएं

Manthan India
0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की सभी तैयारियां अंतिम दौर में है। नव नियुक्त डीएम अभिषेक रूहेला ने कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले गंगोत्री धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी रहे।डीएम ने मौके पर ही बीआरओ समेत यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मंगलवार को यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गंगोत्री धाम पहुंचे डीएम अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों से कहा कि 30 अप्रैल तक हर हाल में धाम में बुनियादी सुविधाएं बहाल कर लें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को गंगोत्री धाम में स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। डीएम को बताया कि धाम में बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाएं बहाल कर ली गई हैं। डीएम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को हाईवे पर खराब पैचों को यात्रा शुरू होने से पहले शीघ्र भरने के निर्देश दिए। हाईवे निरीक्षण के दौरान डीएम ने हीना बैरियर चेक पोस्ट परिसर में सुलभ शौचालय स्थापित करने और जल निकासी व्यवस्था करने को कहा। मनेरी झरने के समीप सड़क किनारे अस्थाई पार्किंग और पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने, सैंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों की भूमि समतल करने और सुक्की टॉप में नाले पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य जल्द पूरा करने को कहा।

विधायक सुरेश चौहान ने भी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर यात्रा व्यवस्थाएं समय पर दुरूस्त करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, सीएमओ केएस चौहान, कमान अधिकारी बीआरओ वेनू वीएस, ईई लोनिवि प्रवीण कुश, एआरटीओ मुकेश सैनी, ईई विद्युत मनोज गुसाईं भी थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया माइक्रो डोनेशन अभियान

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में माइक्रो डोनेशन अभियान चलाकर पार्टी के लिए चंदा जमा किया। इस दौरान 120 लोगों ने नमो एप के माध्यम से चंदा दिया। वार्ड-17 हीरानगर में लगे कैंप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने लोगों से पार्टी के सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया। […]

You May Like

Subscribe US Now