उत्तराखंड के वेलनेस सेंटरों में माह में दस दिन चलेगी योगा क्लास

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

उत्तराखंड के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हर माह दस दिन योगा क्लास चलेगी। इन सेंटरों पर योगा प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। जिन्हें 250 रूपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जायेगा। आयुषमान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ के मौके पर हर वेलनेस सेन्टरों पर योग, शरीरिक व्यायाम, ईट राइट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पोषण एवं स्वच्छ खानपान के बारे में जागरूकता किया जाएगा।

रविवार को बंजारावाला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने यह ऐलान किया। आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले आयोजित ‘योग एवं आरोग्य सत्र के शुभारंभ पर कहा कि लोगों को उनके घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए राज्य सरकार राज्यभर में केन्द्र सरकार के सहयोग से आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का संचालन कर रही है। राज्य में कुल 1464 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिसमें 1031 उपकेन्द्र, 38 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 395 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों संचालन हो रहा है। योग, शरीरिक व्यायाम, पोषण एवं स्वच्छ खानपान के बारे में जागरूकता एवं परामर्श प्रदान किया जाता है। इन्हें उच्चीकृत करने के बाद यहां पर प्रशिक्षित मिड लेवल हैल्थ प्रोवाईडर (एमएलएचपी) की तैनाती की गई। जिसके द्वारा गर्भाशय, स्तन एवं मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज की जांच सहित अन्य रोगों से बचाव के बारे में परामर्श भी दिया जाता है।

सेंटरों में प्रसव पूर्व, प्रसव पश्चात टीकाकरण एवं परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जा रही है। 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले ब्लॉक स्तर पर संचालित किए जाएंगे। जहां पर चिकित्सकीय परामर्श एवं परीक्षण के अलावा प्रत्येक व्यक्ति का डिजीटल हेल्थ आईडी व पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस दौरान सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, एसीएमओ डा. सीएस रावत, सीएमएस डा. पीएस रावत, स्टेट नोडल एनसीडी डॉ फरीदुल्लजफ़र, एसपीएम महेंद्र मौर्य, सीएचओ ममता रावत आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आखिर कब होगी? चार बार हो चुकी है स्थगित

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के दावों के बीच अस्पतालों के लिए स्टाफ नर्सों की भर्ती दो साल से अटकी पड़ी है। नई सरकार बनने के बाद भी नियमों को लेकर स्थिति साफ न होने और बार-बार नियम बदले जाने से भर्ती उलझ गई है।भर्ती न होने से जहां […]

You May Like

Subscribe US Now