पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के बाद अब सीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। हरिद्वार में सीएनजी के दामों में एकाएक पांच रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अगर सीएनजी के रेट ऐसे ही बढ़ते रहे तो जल्द ही सौ का आंकड़ा पार हो जाएगा। पिछले 13 दिन में 9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे उपभोक्ताओं को खासा झटका लगा है।
अब सीएनजी वाहनों में भी सफर करना महंगा होता जा रहा है। सीएनजी के दाम बढ़ने से सीएनजी वाहन चालक भी परेशान हैं। मात्र 13 दिन में इतने रुपये बढ़ने की उम्मीद नहीं थी। सीएनजी वाहन चालकों का कहना है कि दाम बढ़ने से जेब ढीली हो रही है। जबकि वाहनों के किराये के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
13 दिन पहले 81 रुपये प्रति किलो मिलने वाली सीएनजी के दाम शुक्रवार को 90 रुपये पहुंच गए हैं। पांच रुपये किलो शुक्रवार को एकाएक बढ़ने से झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं। इससे लोगों का बजट बिगड़ गया है। लोगों में दाम बढ़ने से गुस्सा भी देखा जा रहा है।
शुक्रवार को हरिद्वार में पेट्रोल 102.88 और डीजल 96.55 प्रति लीटर मिल रहा था। अप्रैल में आठ दिनों के अंदर पेट्रोल में 3.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 3.51 रुपये की तेजी देखी गई है। पिछले दो दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
1 से 4 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दामों पर नजर
दिनांक पेट्रोल डीजल
1 अप्रैल 99.46 93.05
2 अप्रैल 100.24 93.85
3 अप्रैल 101.02 94.65
4 अप्रैल 101.41 95.05
5अप्रैल 102.09 95.75
6 अप्रैल 102.88 96.56
8अप्रैल 102.88 96.56
3 मार्च 78
8 मार्च 80
27 मार्च 81
1 अप्रैल 85
8 अप्रैल 90 (नोट: पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति लीटर और सीएनजी के दाम प्रति किलो रुपये के हिसाब से हैं।)