दिग्गज गायक व हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार (Kishore Kumar) के गाने सुनकर आज भी हर कोई झूम उठता है। एक्टिंग से लेकर गायिकी तक में किशोर कुमार का अलग अंदाज था और उनके जैसा आज भी कोई नहीं है। इस बीच मध्य प्रदेश के खंडवा प्रशासन ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) की जन्म तिथि 4 अगस्त पर खंडवा शहर का ‘गौरव दिवस’ (Gourav Diwas) मनाने का प्रस्ताव पेश किया है।
बता दें कि किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था, जो राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 255 किलोमीटर दूर है। खंडवा के जिलाधिकारी अनूप सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खंडवा के इतिहास, पुराने शिलालेख और गजेटियर में प्रमाण नहीं मिल सका कि खंडवा शहर कब अस्तित्व में आया था, इसीलिए किशोर कुमार की जन्म तारीख चार अगस्त को गौरव दिवस के रूप में मनाने पर सहमति बनी है।