विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई तथा बीडी पांडे अस्पताल में गोष्टी की गई।
सीएमओ डॉ भागीरथ जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। प्लेनेट (ग्रह) और पर्यावरण थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मी तल्लीताल गांधी चौक में एकत्रित हुए। जहां से सीएमओ डॉक्टर जोशी, पीएमएस डॉ.एमएस धोनी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैली निकाली। आकर्षक पोस्टर एवं स्लोगन से बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देती रैली यहां माल रोड से होती हुई बीडी पांडे में संपन्न हुई। जहां बेहतर स्वास्थ्य के लिए विषय विशेषज्ञों की मौजूदगी में गोष्ठि आयोजित की गई। यहां मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अजय रावत रहे। इस मौके पर डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, मदन मेहरा, दीवान सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।