Read Time:1 Minute, 13 Second
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) कुछ ही देर में टेलीकास्ट के लिए तैयार है। कंगना रनौत के इस शो से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कंगना के शो में बोल्ड और विवादित एक्ट्रेस पूनम पांडे भी नजर आएंगी। शो के टेलीकास्ट होने से पहले एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कंगना, पूनम से एडल्ट वीडियोज पर एक सवाल पूछ रही हैं, जिसका जवाब भी उन्हें मिलता है।
कंगना रनौत के शो लॉक अप का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में कंगना रनौत, पूनम पांडे से पूछती हैं- क्या आप मानती हैं कि आप एडल्ट फिल्में बनाती हैं और उनको प्रमोट करती हैं? इसके बाद प्रोमो में पूनम पांडे, कंगना के इस सवाल का जवाब भी देती नजर आती हैं।