ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन स्वच्छ भारत और स्वच्छ ऋषिकेश की परिकल्पना साकार करने में जुटा है। इसके लिए सफाई व्यवस्था के प्रंबधन के साथ ही शौचालयों का निर्माण बेहद जरूरी है।
शुक्रवार को गौरा देवी चौक के समीप मेयर अनिता ममगाईं ने नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शहर के इस महत्वपूर्ण चौक पर शौचालय निर्माण से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र में इस तरह के सार्वजनिक शौचालय की जरूरत थी। स्वच्छता से ही जीवन में खुशहाली आ सकती है। शहर में अन्य सार्वजनिक जगहों पर जमीन मिलेगी तो निगम उन जगहों पर भी शौचालय का निर्माण कराएगा। शौचालय बन जाने से लोगों को अब खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जिससे स्वच्छ भारत, स्वच्छ ऋषिकेश बनाने में सहयोग मिलेगा। पुराने शौचालय का भी सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। मौके पर आशीष तिवारी, विक्रम सिंह, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, पार्षद राकेश सिंह मियां, विपिन पंत, अनीता रैना, संजय कुमार वर्मा, करणी सिंह पंवार, परमवीर सिंह, रेखा सजवाण, अश्वनी गुप्ता, गौरव कैंथोला, तरुण लखेड़ा, विनय बलोदी, संदीप रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।