Read Time:1 Minute, 16 Second
पिथौरागढ़। 55वीं वाहिनी एसएसबी ऐंचोली में एसएसबी का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा और संदीक्षा वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष नुपुर पाण्डेय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कमांडेट सतीश कुमार शर्मा ने कहा पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा पर एसएसबी 83.5 किलोमीटर की सीमा चौकियों में प्रहरी के रूप में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। इस दौरान बच्चों व महिलाओं ने कुमाऊंनी लोक नृत्य, पंजाबी,भांगडा, हरियाणवी, मराठा,चांचरी एवं गढवाली नृत्य कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान दंडपाल समीर राणा, चिकित्सा कमाडेंट डॉ. सेरिंग दोरजे,डॉ.दीपक गुप्ता,अजय पाण्डेय,कुहि राम बनिया,प्रशांत भारद्वाज रहे।