श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत के शिक्षा मंत्री बनने से शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि डा. धन सिंह शिक्षकों की वर्षों से लम्बित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की दिशा में कार्रवाई करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री गढ़वाल शिव सिंह नेगी ने बताया डा़ धन सिंह रावत को शिक्षा मंत्रालय आवंटन पर आम शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि डा़ धन सिंह रावत एक उच्च शिक्षित व्यक्ति होने के साथ साथ दीर्घ अनुभवी और कुशल संगठनकर्ता भी हैं जिसके फलस्वरूप शिक्षकों की ज्वलंत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण में मदद मिलेगी। पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली, एलटी से प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति, स्थानान्तरण, अंतरमंडलीय स्थानान्तरण, चयन प्रोन्नत वेतनमान पर वार्षिक वेतन वृद्धि का स्पष्ट आदेश, वरिष्ठ एवम् कनिष्ठ वेतन वृद्धि, यात्रा अवकाश,चयन, प्रोनत वेतनमान पर तदर्थ रूप में की गई सेवाओं की गणना, समायोजित शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान पर पिछली सेवाओं का लाभ सहित राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न करवाने हेतु समाधान की मांग कर रहे हैं। नेगी ने उम्मीद जताई है माननीय मंत्री के कुशल निर्देशन में शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पावन लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी प्रदेश के समस्त शिक्षक संपूर्ण मनोयोग से सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।