11 गोर्खा किरांति पूर्व सैनिक समिति के पूर्व सैनिकों ने अपने स्वजन के साथ समिति का 17वां मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान समिति की ओर से बुजुर्गों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
रविवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सीबी थापा (सेनि.) ने सभी को मिलन समारोह की बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में रेजिमेंट की वीर गाथाओं से अवगत कराया। रेजिमेंट के सभी पूर्व सैनिक, वीरता पदक धारियों, वीर नारियों व उनके स्वजन ने मिलकर अपने सुख-दुख के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री सूबेदार एचबी राना ने किया। इस दौरान सेवानिवृत्त ले. कर्नल नरेंद्र बोहरा, कैप्टन दिलबाग सिंह, मेजर पीसी कार्की, मेजर अमर, मेजर पदम गुरुंग समेत अन्य मौजूद रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूमे
श्री कुमाऊं मित्र मंडल की ओर से होली टीका कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। रविवार को रायपुर के सुंदरवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विज्ञान परिषद के पूर्व महानिदेशक गंगा सिंह रौतेला, गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडेय, पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा.जीएस जोशी, पूर्व सहायक सचिव आरसी लोहनी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि ने वरिष्ठजन खयाली चंद तिवारी, धर्मानंद उपाध्याय को सम्मानित किया। इसके बाद महिलाओं एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर अवनि, आस्था, ज्ञानिता बिष्ट, शुभांगी, गीता ने गीत गाए। ललित जोशी, पूनम, रितेश मठपाल, सांची रावत, त्रिलोक सिंह भोज को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंडल के प्रधान आरएस बिष्ट, मंडल सचिव सचिव केसी जोशी, एबी तिवारी, आरपी सिंह, रमेश तिवारी, सुधीर रावत, गणेश ओली आदि मौजूद रहे।