एक साल से इधर उधर भटक कर हलक तर कर रहे दो गांवों के ग्रामीण

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 29 Second

जल संस्थान और जल निगम की ओर से एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने के चलते तहसील क्षेत्र कालसी के देऊ डांडा गांव में एक साल से अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप है। आपूर्ति को बने जाडी खमरोली डांडा पेयजल लाइन से दोनों गांवों में पानी नहीं आ रहा है। हालत यह है कि ग्रामीण किसी तरह गांव से दूर स्थित प्राकृतिक जल स्त्रोत से काम चला रहे हैं। इधर, गर्मी बढ़ने पर जल स्त्रोत में भी पानी कम होने लगा है। परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कालसी सौरभ असवाल से शिकायत की और पेयजल आपूर्ति जल्द दुरुस्त कराने की मांग की।

जाडी सिजला खड्ड से बनी 45 किलोमीटर लंबी खमरोली डांडा पेयजल लाइन से खमरोली, चिबोऊ, सलगा, पजिटीलानी, देऊ, डांडा, देसऊ, ठकरासाधार, भंजरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों को पेयजल आपूर्ति होती हैं। पिछले एक साल से इस लाइन से जुड़े देऊ डांडा गांव में आपूर्ति ठप है। देऊ गांव के पूर्व प्रधान गजेन्द्र सिंह चौहान, कुंदन सिंह चौहान, गुलाब सिंह चौहान, अरविद, गोपाल, अरविद सिंह, जयपाल आदि का कहना है कि पजिटीलानी से आगे गांवों में पानी नहीं आने से दिक्कत हो रही है। शिकायत कई बार जल संस्थान के अलावा तहसील प्रशासन से की गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। कोई भी अधिकारी कर्मचारी समस्या देखने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा। पिछले एक साल से प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी लाना पड़ रहा है, जिसके चलते उनका पूरा समय बर्बाद होता है।

एक दूसरे की जिम्मेदारी बता रहे जल निगम और संस्थान

साहिया: देऊ व डांडा के ग्रामीण यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर पेयजल लाइन किस विभाग के पास है, क्योंकि जल संस्थान के अवर अभियंता पुष्कर सिंह का कहना है कि खमरोली जाडी पेयजल योजना 45 किलोमीटर लंबी लाइन है, जिसमें खमरोली से चिबोऊ पजिटीलानी तक पानी आ रहा है, उतनी ही लाइन जल संस्थान के पास है। उससे आगे जल जीवन मिशन के तहत जल निगम के पास है। ठप पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का काम जल निगम का है। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता एसके बरनवाल का कहना है कि खमरोली जाडी पेयजल लाइन जल संस्थान के पास है, उनके पास यह योजना नहीं है, क्योंकि जल निगम ने योजना का निर्माण कराकर जल संस्थान को हैंडओवर कर दी थी। दोनों विभागों के अधिकारियों का एक दूसरे पर जिम्मेदारी बताने से ग्रामीणों की समस्या तस की तस बनी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया मिलन समारोह, बुजुर्गों और वीर नारियों को किया सम्मानित

11 गोर्खा किरांति पूर्व सैनिक समिति के पूर्व सैनिकों ने अपने स्वजन के साथ समिति का 17वां मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान समिति की ओर से बुजुर्गों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया। रविवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा में आयोजित कार्यक्रम में समिति के […]

You May Like

Subscribe US Now