Uttarakhand Board Exam आज से शुरू, पहले दिन आसान पेपर देख खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। पहले दिन सुबह की पाली में 10वीं हिन्दी का प्रथम पेपर हुआ। जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 12वीं का हिन्दी का प्रथम पेपर शाम पांच बजे तक चलेगा।

रुड़की में पहली पाली में सुबह 8:00 से 11:00 बजे त‍क हाई स्कूल की परीक्षा हुई। जिसमें सामान्य हिंदी का पेपर हुआ। पेपर आसान था, जिसे देख छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल गए।

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने बताया कि किसी भी परीक्षा कक्ष में उसी विद्यालय का शिक्षक कक्ष निरीक्षक नहीं होगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है। एक परीक्षा कक्ष में नियुक्त दोनों कक्ष निरीक्षक एक ही विद्यालय से नहीं होंगे। परीक्षा के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उसमें 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं।

यहां नकल रोकने के लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। इस बार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि 28 मार्च को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हिन्दी के पेपर से प्रारंभ हुई। जो 19 अप्रैल को इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान के पेपर के साथ संपन्न होगी।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1333 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिनमें सबसे अधिक 164 परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र हैं।

10वीं कक्षा में 1,29,784 व 12वीं में 1,13,166 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार जिले में 42,661 और सबसे कम चंपावत जिले में 7,797 हैं। प्रदेश में 191 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील हैं। पिछले सत्र की तुलना में इस बार 21 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bank Strike : आज से बैंकों के कार्मिक हड़ताल पर, पोस्ट ऑफिस व यूनियन बैंक समेत कई शाखाओं में कामकाज ठप

आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीईए) और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए) के आह्वान पर 28 व 29 मार्च को बैंको की राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल है। राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को छोड़कर अधिकांश बैंकों के कार्मिक शामिल हैं। इस कारण दो दिन तक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) […]

You May Like

Subscribe US Now