लक्सर के व्यापारियों ने बाईपास से होकर गुजर रही सवारी रेलगाड़ियों को लक्सर स्टेशन से होकर चलाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने लक्सर से होकर देहरादून, सहारनपुर की तरफ जाने वाली गाड़ियों का भी स्टेशन पर कम से कम दो मिनट का स्टॉपेज करने की मांग का ज्ञापन भी डीआरएम को भेजा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के साथ व्यापारी आशीष अग्रवाल, रियासत खान, पवन एंथनी, अर्जुन राजपूत, डॉ. मुस्तकीम, लवली, सोनू शर्मा, शिवकुमार, अनुज मित्तल, सुशील अग्रवाल आदि ने लक्सर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण कुमार से मुलाकात कर उन्हें रोजाना रेल यात्रा करने वाले मुसाफिरों की समस्याएं बताई।
कहा कि रेलवे ने हाल ही में लक्सर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों का बजट खर्च किया है। यहां प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ाई गई है। जबकि, सवारी रेलगाड़ियों की तादाद पहले से भी कम कर दी गई है। कहा कि सहारनपुर की तरफ से आ रही कई ट्रेन लक्सर स्टेशन से पहले ही बाइपास होकर देहरादून की तरफ निकाली जा रही हैं।
उन्होंने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से डीआरएम मुरादाबाद को ज्ञापन भेजकर बाइपास मार्ग बंद करने और लक्सर से होकर आगे जानी वाली सारी सवारी गाड़ियों का लक्सर स्टेशन पर स्टॉपेज करने की मांग की।