चारधाम रूट पर जाम लगने पर थानेदार होंगे जिम्मेदार,डीजीपी अशोक कुमार ने दिखाई सख्ती

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा मार्ग पर अगर कहीं भी जाम लगता है तो उस क्षेत्र में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के साथ ही संबंधित थानेदार भी जिम्मेदार होंगे। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा गरुड़ चट्टी टिहरी से चीला बैराज तक वन वे ट्रैफिक किया जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम यात्रा के रूट प्लान को लेकर पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को ऑनलाइन बैठक में ये निर्देश दिए।

उन्होंने ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला और दून में सीजन में अतिरिक्त फोर्स लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में कई अहम निर्देश दिए गए। ताकि, चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चल सके। बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरगेशन, यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन, डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नागन्याल, पी रेणुका देवी और डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी मौजूद रहे।

इन मसलों पर भी लिया गया निर्णय 
-टिहरी के पुलिस उपाधीक्षक यातायात को चारधाम यात्रा के पड़ाव वाले मुनिकरेती, लक्ष्मणझूला एवं ऋषिकेश के सभी यातायात से जुड़े विषयों का नोडल अधिकारी बनाया गया।
-मसूरी-देहरादून में यातायात व्यवस्था के लिए एक हॉक मोबाइल की ड्यूटी लगातार रहेगी।
-ऋषिकेश में सीपीयू की दो टीमें लगातार यातायात व्यवस्था में रहेंगी।
-ऋषिकेश में आठ से दस यातायात कर्मियों और लक्षमणझूला में तीन से चार यातायात कर्मियों की बढ़ोतरी की जायेगी।
-रुड़की में कार्यरत सीपीयू कर्मियों को ऋषिकेश भेजा जायेगा।
-डाटकाली मंदिर के पास जाम की समस्या से निपटने के लिए यूपी से समन्वय किया जाएगा।

चारधाम यात्रा: ऋषिकेश में जाम से निपटने की तैयारी 
चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थनगरी में जाम की समस्या से निपटने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस और एनएच अफसरों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जाम की वजह बन रहे प्वाइंट चिह्नित किए। साथ ही अस्थायी पार्किंग के लिए भी जगह देखी। गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला   के सहायक अभियंता शिव सिंह रावत और पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला के नेतृत्व में टीम ने हाईवे पर ट्रैफिक को बाधित करने वाले स्थानों का जायजा लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीवर लाइन बिछाने के लिए जल संस्थान को लिखा पत्र

देहरादन। नगर निगम के डोभालवाला वार्ड स्थित रविंद्रपुरी कालोनी के लोगों ने जल संस्थान से क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है। वहीं क्षेत्र के लोगों में लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी नहीं होने को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि टैक्स जमा करने […]

You May Like

Subscribe US Now