प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) को लागू किए जाने के लिए गठित कमेटी युद्ध स्तर पर काम कर रही है। यूसीसी के लिए गठित कमेटी के सदस्यों की टीम देहरादून पहुंचकर लोगों से सुझाव से रही है। इसी कड़ी में बुधवार को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यूसीसी ने आयोगों से सुझाव लेने के बाद आम जनता के सुझाव लेने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य रूप से यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी तमाग वर्ग के लोगों से सुझाव ले रही है। ताकि यूसीसी के लिए बेहतर ड्राफ्ट तैयार किया जा सके। इसी क्रम में 25 मई को कमेटी का राजनीतिक दलों सुझाव लेने का कार्यक्रम रखा गया है। बता दें अभी तक करीब सवा दो लाख लोगों से से सुझाव लिए गए हैं। सभी जनपदों से जनता के सुझाव लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। जून माह के अंत तक इसे कानून का रूप लेकर लागू कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जो यूनिफॉर्म सिविल कोड को कानून के रूप में लागू करेगा ।