हल्द्वानी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गैंगस्टर पुलिस को ही पीटकर भाग गया। पुलिस के चंगुल से भाग रहे बदमाश को आस-पास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस कस्टडी में एक गैंगस्टर पुलिस को ही पीटकर भाग गया। पुलिस कस्टडी से भाग रहे बदमाश को आस-पास के लोगों ने सर्तकता बरते हुए पकड़ लिया। जिससे आरोपी फरार होने में नाकाम हो गया।
गैंगस्टर को पुलिस रूद्रपुर से उपकारागार ला रही थी। इसी बीच उसने मौका मिलते ही पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और खुद फरार हो गया। लेकिन आस-पास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने उसे पुलसि के हवाले कर दिया।
सिपाही ने गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। आरोपी के खिलाफ लूट और शराब तस्करी के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद तीन दिन पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश कर उप कारागार हल्द्वानी लाया जा रहा था।