Uttarakhand Election 2022:विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी नेताओं को अलर्ट रहने को कहा है। सभी सीटों के मतगणना एजेंटों को एक एक वोट पर नजर रखने व प्रत्याशियों को मतगणना स्थल न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती की तैयारियों के संदर्भ में सोमवार को भाजपा की बैठक हुई। जिसमें सभी प्रत्याशियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने पार्टी के सभी प्रत्याशियों, जिला अध्यक्षों और नेताओं से कहा कि मतगणना के लिए सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान तैनात रहने वाले एजेंटों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए और एक एक वोट की गिनती पर नजर रखी जाए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि चुनावों की प्रक्रिया में मतगणना सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए पार्टी के सभी नेताओं को अलर्ट रहने को कहा गया है।
बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सह प्रभारी रेखा वर्मा, सांसद अजय टम्टा, नरेश बंसल सहित 67 विधानसभा प्रत्याशी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पोस्टल बैलेट न पहुंचने पर जताई चिंता
बैठक के दौरान कई प्रत्याशियों ने पोटल बैलेट कम आने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में 90 हजार से अधिक सैन्य वोटर हैं। लेकिन कई सीटों पर अभी तक पचास फीसदी भी पोस्टल बैलेट भी नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि अब समय कम रह गया है। ऐसे में पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।