Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड की जनता ने किस दल को अगले पांच साल सरकार चलाने का जनादेश दिया है, इसका फैसला मतगणना 10 मार्च को सामने आ जाएगा। सुबह आठ बजे सभी जिलों में एक साथ मतगणना शुरू होगी। दोपहर बाद दो बजे तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है। इस बीच कांटे की टक्कर की अंदेशा में देहरादून में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए आज मतगणना होने जा रही है।
उत्तराखंड में मतगणना से दो दिन पहले आए एक्जिट पोल ने नई सरकार को लेकर असमंजस बढ़ा दिया है। किसी ने भाजपा को बढ़त दिखाई है तो कोई कांग्रेस की जीत के दावे कर रहा है। एक्जिट पोल से साफ है कि इस बार राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीटों का अंतर ज्यादा नहीं रहने वाला है।
यही वजह है कि दोनों ही दल अभी से अपने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने में जुट गए हैं। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों का विश्वास बढ़ाने के लिए दावा किया जा रहा है कि उन्हीं की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। दो दिन पहले भाजपा की सभी प्रत्याशियों के साथ मतगणना की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में भी बड़े नेताओं ने सभी को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की भाजपा ही सरकार बनाने जा रही है।