Read Time:54 Second
केदारनाथ विधानसभा से बड़ी जीत मिलने के बाद विधायक शैलारानी रावत ने ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और कालीमठ में दर्शन किए। पूजा अर्चना कर उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया। सुबह अपने घर में पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ की निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने ऊखीमठ जाकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा कर आशीर्वाद लिया। वहीं इसके बाद कालीमठ क्षेत्र में जाकर उन्होंने सिद्धपीठ कालीमाई के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं भी मौजूद थे।