हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा से एडमिशन मिलेगा। छात्रों को एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे। गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव प्रवेश परीक्षा, अरविंद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विवि के श्रीनगर, पौड़ी और टिहरी परिसरों में आगामी सत्र 2022-23 से स्नातक और पीजी स्तर पर सीयू-सीईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होंगे।
इसके लिए स्नातक स्तर पर 35 प्रतिशत और स्नातकोत्तर स्तर पर 40 प्रतिशत क्वालीफाइंग अंक निर्धारित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के स्तर पर प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। देश के सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश नियमों में एकरूपता लाने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मत्रांलय ने यह निर्णय लिया है।