
मटक माजरी क्षेत्र में शिमला बाईपास पर स्कूटर पर सवार दो युवकों को कंटेनर ने कुचल दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर स्कूटर को करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया और सुरक्षा दीवार पर लटककर रुक गया। वहीं, स्कूटर खाई में जा गिरा। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात अमनिंदर सिंह (32) और कमलजीत सिंह (38) विकासनगर से स्कूटर पर सवार होकर शिमला बाईपास मार्ग से पांवटा साहिब जा रहे थे। इस दौरान मटक माजरी क्षेत्र में सामने से आ रहे एक कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटर कंटेनर के सामने लगी लोहे की ग्रिल में फंस गया।
अनियंत्रित कंटेनर स्कूटर सहित दोनों युवकों को करीब बीस फीट तक घसीटते हुए ले गया और सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार पर लटक गया। इस दौरान स्कूटर खाई में गिर गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कुल्हाल पुलिस ने दोनों घायलों को विकासनगर के उप जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुल्हाल चौकी प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक पांवटा साहिब की शिवा कॉलोनी के रहने वाले थे।
वह विकासनगर के बाबूगढ़ चुंगी में पिज्जा रेस्टोरेंट चलाते थे। उन्होंने बताया कि रात के समय दुकान बंद कर दोनों अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है।