
डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का डंका बज गया है। वहीं, प्रचार के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रशासन ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। शुक्रवार से कॉलेज में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। डीएवी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. केआर जैन और मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरके शर्मा ने बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि 16 और 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 17 दिसंबर को ही सुबह दस से दोपहर 1.30 बजे तक नामांकन होंगे।
उम्मीदवारों को आयु सीमा में दो साल की राहत
हाईकोर्ट के आदेश के तहत कोरोनाकाल के चलते डीएवी के छात्रनेताओं को चुनाव लड़ने के लिए आयु सीमा में दो साल की छूट दी गई है। एक जुलाई 2022 की कटऑफ डेट पर ग्रेजुएशन वाले छात्रों की आयु 17 से 22 साल और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों की अधिकतम आयु 25 साल है। लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश के तहत अधिकतम आयु में दो साल की छूट रहेगी।