
Read Time:56 Second
कमिश्नर आवास के पीछे की तरफ स्थित दुकानों का कूड़ा खाम की जमीन पर फेंकने के मामले में बुधवार को कार्रवाई की गई। कमिश्नर दीपक रावत ने पहले दुकानों का निरीक्षण किया। इसके बाद खाम भूमि यानी सरकारी जमीन पर फेंके कचरे को लेकर नाराजगी जाहिर की।
इसके बाद प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह को 30 दुकानदारों को नोटिस देने के निर्देश दिए। इन्हें भू-स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज प्राधिकरण को दिखाने होंगे। वहीं, नगर निगम ने सभी का पांच-पांच हजार का चालान भी किया। इसके अलावा दुकानदारों का फेंका कूड़ा उन्हीं से साफ कराया गया।