Read Time:1 Minute, 21 Second
जिला प्रेस क्लब और समस्त पत्रकारों के सहयोग से मुख्यालय में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को प्यार, सौहार्द और मिलन के इस पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी। मुख्यालय स्थित अलकनंदा वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम का वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, कैलाश खंडूरी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, कैलाश खंडूरी, बृजेश भट्ट, हरेंद्र नेगी, हरीश गुंसाई, आशा प्रसाद सेमवाल, रमेश नौटियाल, अनुसूया प्रसाद मलासी आदि ने अपने विचार रखे। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें गढ़वाली कलाकारों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे।