
Read Time:1 Minute, 26 Second
घर में काम करने आए तीन लोगों ने एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उनके घर पर निर्माण का कार्य चल रहा है।तीन युवक घर पर पत्थर घिसाई के कार्य के लिए आए थे। आरोप है कि तीनों मिलकर उसकी मानसिक रूप से कमजोर शादीशुदा बेटी को बहला-फुसलाकर रुड़की ले गए। जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद तीनों वापस घर छोड़कर फरार हो गए।
युवती ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष हेमंत भारद्वाज ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी इस्तकार, काला, जाद्दा निवासीगण जौरासी जबरदस्तपुर कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।