
जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों के मामले में उत्तराखंड की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। जल शक्ति मंत्रालय ने नवंबर के जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें देश के शीर्ष-127 जिलों में उत्तराखंड के छह जिले शामिल हो गए हैं। पिछले माह इनकी संख्या पांच थी। वहीं, हरिद्वार की रैंकिंग में सुधार आया है जबकि ऊधमसिंह नगर का प्रदर्शन अभी भी सबसे खराब है।
जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जल सर्वेक्षण की शुरुआत की थी। उत्तराखंड का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नजर आ रहा है। इस बारछह जिले ऐसे हैं, जिन्हें 75 से 100 प्रतिशत कवरेज की हाई अचीवर श्रेणी में स्थान पाया है।
छह जिले ऐसे हैं, जिन्होंने 50 से 75 प्रतिशत कवरेज की अचीवर श्रेणी में स्थान बनाया है। एक जिला ऐसा है, जो कि 25 से 50 प्रतिशत कवरेज की परफॉर्मर श्रेणी में शामिल हुआ है। पेयजल निगम के एमडी उदयराज सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर उत्तराखंड की रैंकिंग में बड़ा सुधार अच्छा संकेत है।
75-100 प्रतिशत कवरेज श्रेणी में देश के शीर्ष 127 में यह जिले
जिले का नाम- अक्तूबर की रैंक नवंबर की रैंक
पिथौरागढ़- 63- 60
देहरादून- 70- 47
उत्तरकाशी- 73- 58
चमोली- 79- 70
बागेश्वर- 87- 59
रुद्रप्रयाग- – 86
(नोट- पिछले माह रुद्रप्रयाग 50-75 श्रेणी में 77वीं रैंक पर था)50 से 75 प्रतिशत कवरेज श्रेणी में देश के शीर्ष 168 में यह जिले