केदारनाथ हेलीकाप्टर क्रैश में पत्नी और दो रिश्तेदारों को खो बैठे तमिलनाडु के रमेश

Manthan India
0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

मंगलवार को केदारनाथ धाम के पास हुई हेली दुर्घटना में तमिलनाडु के बुजर्ग रमेश तो भाग्यशाली रहे, लेकिन वह इस दुर्घटना में अपनी पत्नी व दो रिश्तेदारों को हमेशा के लिए खो बैठे। इस हेलीकाप्टर से जाने वाले यात्रियों की सूची में उनका नाम भी था। लेकिन, अंतिम समय में उन्हें नहीं बैठाया गया।

छह सदस्यों के साथ आए थे यात्रा पर

तमिलनाडु के अन्ना नगर चेन्नई के निवासी रमेश को मंगलवार उसी हेलीकाप्टर से केदार बाबा के दर्शनकर लौटना था, जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वह परिवार के छह सदस्यों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे।

उड़ान भरने के मात्र एक मिनट बाद ही हुआ हादसा

इस हेलीकाप्टर में उनकी पत्नी व दो रिश्तेदार बैठ गए, जबकि वह अपने दो साथियों के साथ केदारनाथ में ठहर गए। हेली के उड़ान भरने के मात्र एक मिनट बाद ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद से बुजर्ग रमेश का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना में रमेश की पत्नी कला, रिश्तेदार प्रेम कुमार व सुजाता की मौत हो गई।

दर्शन कर वापस लौट रहे थे

नम आंखों से रमेश कहते हैं कि वह खुशी-खुशी परिवार के छह सदस्यों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे। केदार बाबा के दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे, हेली से वापस गुप्तकाशी जाने का इंतजार सुबह से ही कर रहे थे, लेकिन नंबर नहीं आया।

सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज

उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर में हुए ब्लास्ट की आवाज उन्होंने सुनी। लेकिन, ऐसी अनहोनी होगी सोचा नहीं था। उनकी पत्नी व दो रिश्तेदारों की इस दुर्घटना में मौत हो गई। पांच सदस्यों के साथ दर्शनों को आए थे और तीन के शव ले जा रहे हैं। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि मृतकों के शवों को उनके क्षेत्रों के लिए भेज दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार का दिवाली गिफ्ट:आंगनबाड़ी वर्करों को पहली बार एडवांस मानदेय, प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी वर्कर के लिए दीवाली तोहफा के रूप में एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर दी है। प्रोत्साहन राशि सभी आंगनबाड़ी वर्कर, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगी। एक-एक हजार रुपये मिलेगी प्रोत्साहन राशि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी वर्कर के […]

You May Like

Subscribe US Now