सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यार्थियों ने सोमवार सुबह परेड ग्राउंड से सीएम आवास की ओर कूच शुरू कर दिया है। 1431 चयनित एलटी अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं। इसमें अन्य भर्तियों के चयनित युवा भी शामिल हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नौ माह पूर्व एलटी परीक्षा का जो परिणाम घोषित किया गया था, उसमें अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ी है। चयनित अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पहले आयोग द्वारा इस प्रक्रिया में लेटलतीफी की गई और अब सरकार भी इस बात का कोई संज्ञान नहीं ले रही है। जिस कारण सभी अभ्यर्थी चयनित होने के पश्चात भी बरोजगार बैठे हैं ।
विगत मार्च माह में कई शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं विद्यालयों में शिक्षकों की अत्यधिक कमी चल रही है। सरकार को इस विषय पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों का कहना था कि जब तक उन्हें लिखित में सरकार आश्वासन नहीं देती है कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया कब तक होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रैली में अंकित डंगवाल, अनंत रतूड़ी, विनय जमलौकी, अनुज भट्ट, पंकज प्रताज सिंह, हरीश गैरोला, सरिता चमोली, शुभम डोभाल, नीरज जोशी, वीरेन्द्र सिंह, डोली सजवान, विनीता, संतोष चमोली, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।