अंकिता भंडारी की हत्या का राज खोलेंगे मोबाइल फोन…वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी को मिलती थी ‘एक्स्ट्रा’ सर्विस

Manthan India
0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

अंकिता मर्डर केस में हत्याकांड की तफ्तीश के लिए गठित एसआईटी ने जांच को काफी हद तक पूर कर लिया है। वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस से लेकर हर पहलुओं पर जांच जारी है। डीआईजी पी. रेणुका का कहना है कि प्रकरण की जांच-पड़ताल अंतिम चरण में है। जल्द ही इस मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी। दावा है कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से रहने की व्यवस्था थी।

इसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल फैसिलिटी दी जाती थी। रविवार को एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने हत्याकांड में तफ्तीश को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने लक्ष्मणझूला थाने में बताया कि एसआईटी की जांच काफी आगे बढ़ चुकी है। हत्या के मसकद और कैसे-कैसे घटनाक्रम हुआ, इस पर टीम ने काफी काम किया है।

रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी वर्कर से पूछताछ हुई है। बयान दर्ज करने के साथ उनके पास मौजूद साक्ष्यों को भी टीम ने कब्जे में लिया है। डीआईजी ने बताया कि रिजॉर्ट में ज्यादा मारपीट नहीं हुई, लेकिन वहां कुछ घटना जरूर हुई है। यह भी उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को कत्ल हुआ। जांच में यह सामने आया है कि रिजॉर्ट में रूम है और उसमें वीआईपी स्यूट भी हैं।

हत्याकांड में प्रयुक्त दो और मोबाइल की तलाश
आरोपी का मोबाइल पहले ही बरामद कर लिया गया था। एक-दो मोबाइल और हैं, जिनकी तलाश जा रही है। इसकी जानकारी एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी ने दी है। बताया कि पटवारी वैभव प्रताप सिंह से पूछताछ कर ली गई है। कुछ मुख्य गवाह हैं, जोकि सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े हैं।

सभी से पूछताछ कर ली गई है। उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं। अंकिता के दोस्त से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल इस मामले में मौजूदा वक्त में तीन आरोपी हैं। इन आरोपियों से इतर अभी किसी अन्य को लेकर कोई साक्ष्य नहीं है। सबूत विवेचना में मिलते हैं, तो कार्रवाई होगी।

आरोपियों को पौड़ी जेल भेज भेजा
अंकिता मर्डर केस के हत्यारोपियों की रिमांड पूरी होने के बाद एसआईटी ने उन्हें पौड़ी जेल में दाखिल करवा दिया है। रविवार सुबह टीम उन्हें लेकर पौड़ी आई। पुलिस सूत्रों ने बताया की जांच हर एंगल से की गई। आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया गया।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार पंचायत चुनाव में कांग्रेस और BSP में हार पर तकरार, उठे यह सवाल

हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। जबकि बसपा विधायकों ने अपने नेतृत्व पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने चुनाव में हार के लिए प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। हरिद्वार पंचायत चुनाव कांग्रेस ने नतीजों की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की […]

You May Like

Subscribe US Now