Read Time:49 Second
कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड में सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रिसार्ट पर बुलडोजर चला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। उन्होंने अंकिता की रिसार्ट में हत्या का अंदेशा जताया। कहा कि यह बताया जाए कि किस रसूखदार व्यक्ति को अतिरिक्त सेवा देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया। कांग्रेस ने पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल भी उठाए।