फर्जी आईडी पर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 300 से ज्याद सिम कार्ड जारी

Manthan India
0 0
Read Time:4 Minute, 40 Second

फर्जी आईडी पर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में 300 से ज्यादा सिम कार्ड जारी कर दिए गए। इसका खुलासा तब हुआ जब केंद्रीय दूर संचार विभाग की ओर से एसटीएफ और वोडाफोन-आइडिया कंपनी को पत्र मिला। एसटीएफ की प्राथमिक जांच के आधार पर हरिद्वार के मंगलौर और ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बाजपुर में आठ दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जबकि, मंगलौर में मुकदमा अज्ञात के खिलाफ है। साइबर थाना पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय दूर संचार विभाग ने फर्जी आईडी पर सिम कार्ड जारी करने के संबंध में एसटीएफ को पत्र लिखा था। एसटीएफ ने जांच की तो पता चला कि यह सारे सिम कार्ड वोडाफोन-आइडिया कंपनी के हैं।कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से जब जांच की गई तो पता चला कि कस्टमर एप्लीकेशन फार्म (सीएएफ) पर फोटो भी फर्जी लगाए गए हैं। इस संबंध में वोडाफोन-आइडिया कंपनी से भी जवाब तलब किया गया। पिछले दिनों कंपनी के अधिकारियों की ओर से मंगलौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में पता चला कि मंगलौर क्षेत्र में 166 सिम कार्ड फर्जी आईडी पर जारी किए गए हैं।

इसी तरह ऊधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में भी जांच की गई तो पता चला कि यहां फर्जी आईडी पर 178 सिम कार्ड जारी किए गए हैं। यानी आईडी किसी की तो फोटो किसी और का लगा हुआ है। बृहस्पतिवार को बाजपुर थाने में आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये सिम कार्ड मनोज किराना (फिदा नगर, केला खेड़ा, ऊधमसिंह नगर), सरना कम्यूनिकेशन (हल्द्वानी रोड, गुरुनानक मार्केट, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर), दुर्गा टेलीकॉम (रायपुर, सेमघाट, दिनेशनपुर, ऊधमसिंह नगर), कांबोज किराना स्टोर (बैंतखेड़ी रोड, जोगीपुरा, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर), कांबोज मोबाइल (इटव्वा, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर), योगल कंप्यूटर एंड गैलरी (बेरिया रोड, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर), मोंटू मोबाइल (बेरिया रोड, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर) और गोयल कंप्यूटर एंड मोबाइल गैलरी (बेरिया रोड, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर) की ओर से जारी किए गए हैं।

ठगी और संगठित अपराधों में इस्तेमाल होते हैं ऐसे सिम कार्ड

फर्जी आईडी पर जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल अधिकांश संगठित अपराध में शामिल लोग करते हैं। कई मामलों में ऐसे अपराधी पकड़े गए हैं, जिन्होंने फर्जी आईडी पर सिम लेकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, मौजूदा वक्त में साइबर ठगी में बड़े पैमाने पर फर्जी आईडी के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि, पुलिस जब जांच करे तो वह सिम कार्ड की आईडी वाले ग्राहक के पास पहुंचे। जबकि, इसे इस्तेमाल कोई और कर रहा होता है।

षड्यंत्र में एक गिरोह के शामिल होने की संभावना

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक फर्जी आईडी पर सिम कार्ड जारी करने के काम में कोई गिरोह भी शामिल हो सकता है। यह सारे सिम कार्ड प्रीपेड श्रेणी के हैं। एक समयावधि के भीतर ही यह सिम जारी कराए गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि इनके द्वारा लोगों को ठगा जा रहा हो। एसटीएफ इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने का भी प्रयास कर रही है। जल्द ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाल कल्याण परिषद में पुरस्कार के लिए 10 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

राज्य बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। परिषद की महासचिव पुष्पा मानस के मुताबिक छह से 18 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चों के 10 अक्तूबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं, जिसने एक जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2022 तक […]

You May Like

Subscribe US Now