मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से शोक की लहर है। वह 2018 में पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे थे। यहां वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी
मॉर्निंग वाक के लिए जाया करते थे राजू श्रीवास्तव
तब वह कैमिल्स बैक रोड पर मॉर्निंग वाक के लिए जाया करते थे। तब लोग उन्हें देखते तो सेल्फी लेने की इच्छा जाहीर करते और राजू श्रीवास्तव खुशी से उनके साथ सेल्फी खिंचवाते थे। वहीं भीड़ जमा होने पर वह अपनी एक बुजुर्ग प्रशंसक के घर पहुंच गए थे।
राजू श्रीवास्तव मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल की माता के साथ उनके घर में चले गए थे। राजू श्रीवास्तव से मिलकर उनका परिवार काफी खुश हो गया था। राजू ने परिवार के साथ खूब फोटो भी खिंचवाई थीं।के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। तीन दिन मसूरी में रहने के दौरान वह अपने प्रशंसकों से भी मिले थे।
कॉमेडियन कितना भी दुखी हो दूसरों को हंसाना जानता है
इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी के विभिन्न पहलुओं पर बात की और कहा था कॉमेडियन कितना भी दुखी क्यों न हो वह दूसरों को हंसाने की कला बखूबी जानता है। इस दौरान वह भरत व गीता कुमईं के घर भी पहुंचे थे और चाय की चुस्कियों पर चर्चा भी की थी।मीडिया से बातचीत के दौरान तब राजू ने कहा था कि वह दूसरी बार मसूरी आए हैं। कहा था कि लुभावनी आबोहवा में तरोताजा होने और शांति की तलाश में वह मसूरी आते हैं।
बुधवार को दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष के थे। वह 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक के आया था।
उनके निधन से पूरे देश सहित उत्तराखंड में शोक की लहर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके निधन शोक व्यक्त किया है।