रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए अधिकतर टीमें आज देहरादून पहुंच जाएंगी। सोमवार दोपहर बाद टीमें चार्टेड प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगी।
20 सितंबर को टीमों के बीच अभ्यास सत्र
यहां से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में टीमों को होटल तक पहुंचाया जाएगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को टीमों के बीच अभ्यास सत्र आयोजित होगा।
सीएयू टी-20 सुपर लीग के लिए पांच टीमें चयनित
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की सीनियर चयनकर्ता समिति ने टी-20 सुपर लीग के लिए पांच टीमों में 70 प्लेयर शार्टलिस्ट किए हैं।
चयनकर्ताओं की निगरानी में खेले जाएंगे मैच
चयनकर्ताओं की निगरानी में टी-20 सुपर लीग में पांचों टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीएयू सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा।
18 सितंबर से तनुष क्रिकेट एकेडमी में टी-20 सुपर लीग
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड 18 सितंबर से तनुष क्रिकेट एकेडमी में टी-20 सुपर लीग कराने जा रही है। जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों को पांच टीमों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
प्रदर्शन के आधार पर होगा सीएयू सीनियर टी-20 टीम का चयन
टीम रेड, ब्ल्यू, ग्रीन, येलो व ब्लैक के बीच टी-20 सुपर लीग का आयोजन किया जाएगा। इसी लीग में प्रदर्शन के आधार पर सीएयू सीनियर टी-20 टीम का चयन किया जाएगा।
17 सितंबर की शाम पांच बजे तक तनुष एकेडमी में करना होगा रिपोर्ट
सभी चयनित खिलाड़ियों को 17 सितंबर की शाम पांच बजे तक तनुष एकेडमी में रिपोर्ट करना होगा। देहरादून के रहने वाले खिलाड़ी अपने घर से ही आना-जाना कर सकते हैं।