प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार अहम कार्यक्रमों में संबोधन भी देंगे। सबसे पहले पीएम मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर अभ्यारण्य में बने बाड़ो में छोड़ा। इसके अलावा पीएम तीन अहम कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे।
तेजस्वी यादव ने दी पीएम मोदी को बधाई
पीएम मोदी ने श्योपुर महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया
छत्तीसगढ़ के सीएम ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है। बघेल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी पीएम मोदी को बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। सीएम नीतीश ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभगकामनाएं। उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना है।
दलाई लामा ने दी पीएम मोदी को बधाई
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।
शशि थरूर ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। उम्मीद है कि आप हमारे देशवासियों को अंधेरे को दूर करने के लिए काम करेंगे। आप उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश देंगे।
नेपाल के पीएम ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत
जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। मैं सभी कार्यकर्ता बंधुओ व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से आग्रह करता हूं कि मानव सेवा हेतु शुरू किए जाने वाले इस अभियान में हिस्सा लें।
अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।
राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।