नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक अब चिड़ियाघर (Zoo Nainital), बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden) और वाटरफॉल (Waterfall Nainital) में सैर सपाटे का लुत्फ सिंगल विंडो सिस्टम से उठा सकेंगे। चिड़ियाघर प्रबंधन ने तीनों स्थलों में कॉमन टिकट सिस्टम (Common Ticket system) लागू कर दिया है। पर्यटकों को तीनों स्थलाें घूमने को प्रेरित करने को टिकट में दस फीसदी की छूट दी जा रही है।
चिड़ियाघर प्रबंधन ने फरवरी माह में कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू की थी। जू प्रबंधन का मानना था कि कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने से जू प्रबंधन की आय में इजाफा तो होगा ही, पर्यटकों को एक से अधिक स्थलों में घूमने में सुविधा भी होगी।
करीब छह माह तक जू की ऑनलाइन वेबसाइड में बदलाव करने और लोकल स्तर पर प्रचार प्रसार के बाद अब जू प्रबंधन ने तीनों स्थलों में एक टिकट लागू कर दिया है। जू रेंजर अजय रावत ने बताया कि फिलहाल इसे ट्रायल बेस पर लागू किया जा रहा है।
यदि प्रयोग सफल रहा तो पूरी तरह इसी सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल पर्यटकों को जू तक पहुंचने के लिए ही शटल सेवा दी जा रही है। अन्य पर्यटन स्थलों में भी टैक्सी सुविधा दिये जाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
ये है टिकट का रेट
वन क्षेत्राधिकारी रावत ने बताया कि पहले चिड़ियाघर में वयस्कों के लिए 100, विदेशियों के लिए 200 और 12 वर्ष से कम उम्र बच्चों के लिए निशुल्क सेवा थी। बॉटनिकल गार्डन में सभी के लिए 50 रुपये और वाटरफॉल में वयस्क व बच्चों के लिए 50 व विदेशियों के लिए 100 रुपये टिकट निर्धारित है।
कॉमन टिकट सिस्टम का रेट
नये कॉमन टिकट सिस्टम में पर्यटकों को दस प्रतिशत की छूट देते हुए वयस्कों के लिए 180, बच्चों के लिए 90, विदेशी वयस्कों के लिए 315 व विदेशी 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 135 टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि कोई पर्यटक सिर्फ एक पर्यटन स्थल पर घूमना चाहे तो यह सुविधा भी दी जा रही है।