लकी ड्रॉ के नाम पर 15 लाख से अधिक की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। मिली जानकारी अनुसार यहां अल्मोड़ा नगर निवासी एक व्यक्ति को अंजान नंबर से लकी ड्रा खुलने के नाम पर कॉल आई।
तहरीर में उसने बताया कि लकी ड्रॉ में उनकी कुछ पॉड का इनाम निकलने की बात कही गई। ठग के झांसे में आकर उस व्यक्ति ने पहले 15 हजार की धनराशि खाते में डाली। उसके बाद लालच में आकर अलग-अलग तिथियों में ठग के खाते में करीब 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित ने मामले की पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात खातों में दर्ज नाम के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।