बेरोजगारों पर दोबारा फॉर्म फीस भरने का खर्च! UKSSSC की 5 परीक्षाएं रद्द

Manthan India
0 0
Read Time:4 Minute, 38 Second

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की विश्वसनीयता पर उठे सवालों को देखते हुए, सरकार ने आयोग की पांच परीक्षाएं रद कर दी हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की अटकी परीक्षाएं लोक सेवा आयोग (PSC) के जरिए कराए जाने से युवाओं को दोबारा आवेदन करने के समय फीस देने से मुक्त रखा जाएगा।

आयोग इनके लिए पूर्व में परीक्षा आयोजित करवा चुका था, युवा अब रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने का मामला सामने आने के बाद शुरू हुए विवाद में अब तक आयोग की चार परीक्षाएं जांच के दायरे में आ चुकी हैं। उक्त मामलों में पेपर आउट करने वाले गैंग के तार आपस में मिलने की बात सामने आई है।

इससे आयोग की पूर्व में आयोजित परीक्षाओं पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी पांच भर्तियों को रद कर दिया है, जिसमें पहले ही परीक्षा आयोजित हो चुकी है। युवा अब रिजल्ट की उम्मीद कर रहे थे, इन पांचों परीक्षाओं में कुल 770 पद शामिल थे, जिसमें करीब 65 हजार युवा शामिल हुए थे।

चार परीक्षाओं पर पहले ही जांच आयोग की स्नातक स्तरीय, सचिवालय सुरक्षा दल, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियल) और वन दरोगा भर्ती पर पहले ही जांच चल रही है। जांच के दौरान कई गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, अधीनस्थ सेवा आयोग जिन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर चुका है, उनकी प्रकिया यूकेएसएसएससी ही पूरी करेगा।

कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षाओं को लेकर दो टूक निर्णय लेने के बाद सीएम ने कहा कि वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग जल्द अपने यहां सीधी भर्तियों के रिक्त पदों की सूची आयोग को देंगे। इसी आधार पर आयोग परीक्षाओं का एडवांस कैलेंडर जारी करेगा।

जबकि ऐसी सभी परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किसी भी चरण की परीक्षा आयोजित करवाते हुए, रिजल्ट जारी किया गया है, लेकिन किसी वजह से चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। उनमें शेष कार्यवाही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी।

12 जून को हुई थी परीक्षा
इन तीन परीक्षाओं में वाहन चालक, आईअीआई अनुदेशक, कर्मशाला निदेशक और मत्स्य निदेशक के लिए लिखित परीक्षा 12 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 55 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि इसके बाद परिणाम जारी नहीं हो पाया था। जबकि पुलिस रैंकर्स के लिए पिछले साल परीक्षा हो चुकी है, इस पर न्यायिक विवाद होने के कारण परिणाम अटका हुआ है।

इन परीक्षाओं को कराएगा लोक सेवा आयोग
राजस्व उप निरीक्षक, लेखपाल
बंदी रक्षक
पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक
मानचित्रकार, सर्वेयर
वन आरक्षी
जूनियर इंजीनियर
अन्वेषक कम संगणक
पुलिस आरक्षी(पीएसी, आईआरबी, अग्निशमन)
उप निरीक्षक पुलिस, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
कृषि, पशुपालन, उद्यान(स्नातक)
सहकारिता पर्यवेक्षक
गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक
सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक
कनिष्ठ सहायक
वैयक्तिक सहायक
सहायक लेखाकार
व्यवस्थापक, व्यवस्थाधिकारी राज्य संपत्ति अधिकारी
स्केलर वन विभाग

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लकी ड्रॉ के नाम पर जानिए कैसे कर डाली 15 लाख रुपयों की ठगी

लकी ड्रॉ के नाम पर 15 लाख से अधिक की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। मिली जानकारी अनुसार यहां अल्मोड़ा नगर निवासी एक व्यक्ति को अंजान […]

You May Like

Subscribe US Now