छितकुल ट्रैक पर ट्रेकरों के साथ हो रहे हादसों को देखते हुए उत्तरकाशी जिले से हिमाचल के किन्नौर जाने वाले छितकुल समेत सभी ट्रैकिंग मार्गों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। किन्नौर जिला प्रशासन ने उत्तरकाशी के जिला प्रशासन को आदेश की कॉपी भेजी है।किन्नौर के उपायुक्त और सह अध्यक्ष डीडीएमए, आबिद हुसैन सादिक की ओर से यह पत्र जिलाधिकारी उत्तरकाशी को भेजा गया है।
पत्र में उत्तरकाशी जिला प्रशासन से लमखागा, छितकुल, बोर्सू, खिमलोग दर्रे पर ट्रैकिंग के लिए आने वाले पर्वतारोहियों और ट्रेकरों पर रोक लगाने का कहा है। उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से खिमलोग-छितकुल और हर्षिल से लमखागा-छितकुल के लिए हर साल बड़ी तादाद में ट्रैकर जाते हैं।
लेकिन इस ट्रैक पर लगातार हादसे हो रहे हैं। चार दिन पहले खिमलोग में एक ट्रैकर की मौत हो गई थी, और कई पोर्टर-ट्रैकर फंस गए थे। पिछले साल इसी ट्रैक पर बर्फबारी के कारण 9 ट्रैकरों की मौत हो गई थी और 12 घायल हुए थे। जिनमें दो लापता भी हुए।
फंसे सभी लोग सकुशल रेस्क्यू किए: खिमलोग-छितकुल ट्रैक पर बिना अनुमति के ट्रैकिंग पर निकले दल के फंसे हुए सदस्यों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मृतक ट्रैकर का शव भी बरामद कर लिया गया है, जिसको रेस्क्यू टीम छितकुल स्थित आईटीबीपी डिस्पेंसरी लेकर आ रही है।