उत्तराखंड में दो- दो भर्ती परीक्षाओं में पेपर आउट का मुकदमा दर्ज होने के बाद, आखिरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने परीक्षा में तकनीकी सेवा देने वाली कंपनी आरएमएस टैक्नो सॉल्यूश्न को नोटिस जारी कर दिया है। सरकार कंपनी के खिलाफ बड़ा कदम भी उठाने जा रही है।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि यदि एक सप्ताह में नोटिस का जवाब नहीं आया तो एक तरफा कार्यवाही करते हुए, कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मेहनती बच्चों के भविष्य के खिलवाड़ करने वाली कंपनी के संचालकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा। दो-तीन दिन के भीतर पुलिस केस दर्ज कर सकती है।
नोटिस में मालिक की गिरफ्तारी का जिक्र नहीं
परीक्षा लीक को लेकर कंपनी के तीन कर्मचारी और खुद मालिक गिरफ्तार हो चुके हैं। लेकिन नोटिस में दो ही कर्मचारियों की गिरफ्तारी का उल्लेख है। इस बारे में सचिव एसएस रावत ने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मालिक और एक अन्य कर्मचारी गिरफ्तार हुआ है।