हिमाचल प्रदेश की सीमा पर खिमलोग दर्रे के पास पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक की ग्लेशियर में गिरकर मौत हो गई। जबकि, दूसरा ट्रेकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ट्रेकर तीन पोर्टरों के छितकुल में फंसा हुआ है। आईटीबीपी की टीम फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए रवाना कर दी गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि, पश्चिम बंगाल के तीन पर्यटक और छह स्थानीय पोर्टरों के साथ ट्रेकिंग पर निकले थे। शनिवार को 5600 मीटर ऊंचाई पर स्थित खिमलोगा दर्रे पर ट्रेकर सुजोय दुबे (42) की ग्लेशियर में गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रैकर सुब्रतो विश्वास (49) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पटवाल ने बताया कि, अन्य सभी आठ लोग सुरक्षित हैं। एक ट्रैकर और तीन पोर्टर छितकुल पहुंच चुके हैं। छितकुल में फंसे घायल ट्रैकर और तीन पोर्टरों को रेस्क्यू करने के लिए रविवार सुबह आईटीबीपी टीम रवाना हो चुकी है।
दल पर होगा मुकदमा
गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क मोरी के उप निदेशक डीपी बलोनी ने बताया कि ट्रैकिंग दल बिना अनुमति के निकला था। दल को पहले आगाह भी किया गया था, इसके बावजूद चोरी छिपे यह ट्रैक करने निकले। गोविंद वन्यजीव राष्ट्रीय पार्क की ओर से सभी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।