बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनने वाले सचल दलों में शिक्षक नेताओं की नियुक्ति का विरोध शुरू हो गया। माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभाग से मांग की कि परीक्षाओं की पारदर्शिता और नकल पर रोक लगाने के लिए सामान्य शिक्षकों को सचल दल में नियुक्त किया जाए। शिक्षक अपने जिम्मेदारी के प्रति इंसाफ नहीं कर पाते।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत ने कहा कि शिक्षक नेता सचल दल में ड्यूटी केवल संगठनात्मक चुनाव में लाभ लेने के लिए करते हैं। नकल रोकने के प्रयास करने के बजाए वो परीक्षा केंद्रों पर जाकर खुद को प्रभावशाली दर्शाने और चुनाव प्रचार पर अधिक फोकस करते हैं। मालूम हो कि दून में कुछ शिक्षक नेता चहेते शिक्षकों की सचल दलों में तैनाती के लिए सिफारिश करने आए थे।
सीईओ डॉ. मुकुल कुमार सती ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया था। राजपूत ने कहा कि शिक्षा निदेशक को इस बाबत ज्ञापन दिया जा रहा है। उनसे मांग की जा रही है कि सचल दलों में शिक्षक नेताओं की नियुक्ति पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।