फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धामपुर, बिजनौर का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पिछले महीने शहर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पकड़ा गया था। पुलिस ने यहां से सात लोगों को गिरफ्तार किया था और करीब 300 लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने शहर के कई इलाकों में खुफिया जानकारी जुटाकर एक के बाद एक छापे मारे थे। 27 जुलाई को वसंत विहार थाना क्षेत्र में भी एक कॉल सेंटर पर कार्रवाई हुई थी। यहां से 26 मोबाइल और कुछ लैपटॉप बरामद हुए थे। तीन आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि उनका सरगना वहां से भाग गया था।
डीएसपी साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने बताया कि आरोपी सोहित शर्मा निवासी मोहल्ला बाड़वान, धामपुर, जिला बिजनौर को बुधवार शाम बल्लीवाला चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ में उसके साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस तस्दीक कर अन्य के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करेगी। बता दें कि एसटीएफ और साइबर पुलिस डेढ़ साल में शहर में नौ फर्जी कॉल सेंटर पकड़ चुकी है।