आईएएस सौजन्या शासन से रिलीव हुईं, दो नौकरशाहों की स्टडी लीव की तैयारी

Manthan India
0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौजन्या शासन से रिलीव हो गई हैं। वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसए) में संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौजन्या के साथ दो और आईएएस अधिकारी अध्ययन अवकाश पर विदेश जाने की तैयारी कर चुके हैं।

उत्तराखंड सचिवालय में तैनात तीन आईएएस अधिकारी कम होने जा रहे हैं। इनमें एक आईएएस अधिकारी सौजन्या बुधवार को रिलीव हो गईं। सौजन्या सचिव निर्वाचन, वित्त और सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी देख रही थीं। अब सचिव शैलेश बगौली अपने अन्य विभागों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभार भी देखेंगे। सचिव वित्त व नागरिक उड्डयन के साथ निर्वाचन का प्रभार आईएएस अफसर दिलीप जावलकर को दिया गया है।

राधिका झा और आशीष श्रीवास्तव अध्ययन अवकाश पर जाएंगे
सचिव राधिका झा और अपर सचिव डॉ. आशीष श्रीवास्तव भी अध्ययन अवकाश पर विदेश जाने की तैयारी में हैं। दोनों अधिकारियों ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को अध्ययन अवकाश के लिए आवेदन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सचिव स्वास्थ्य का दायित्व देख रही आईएएस राधिका झा अगले महीने स्टडी लीव पर चली जाएंगी।

सविन बंसल लौटे, 17 आईएएस भी मिलेंगे

आईएएस अधिकारी सविन बंसल विदेश में अध्ययन अवकाश से लौट आए हैं। कार्मिक विभाग आने वाले कुछेक दिन में उनकी तैनाती कर देगा। तीन आईएएस की कमी सरकार पीसीएस से पदोन्नत हुए 17 आईएएस अधिकारियों से करेगी। इस हफ्ते आईएएस कैडर में 17 नए आईएएस अफसरों के शामिल होने की पूरी संभावना है।

126 के कैडर में करीब 82 आईएएस तैनात
उत्तराखंड के आईएएस कैडर में कुल 126 पद हैं, जिनमें से 82 आईएएस शासन और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। 17 आईएएस अधिकारी मिल जाने के बाद इनका संख्या बढ़ जाएगी। इनमें से कुछ अधिकारी पहले से ही अपर सचिव स्तर पर तैनात हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सभी जिलों में कॉपरेटिव विलेज खोले जाएंगे, सहकारिता सम्मेलन में विभागीय मंत्री ने की घोषणा

प्रदेश के सभी जिलों में कॉपरेटिव विलेज स्थापित किए जाएंगे। ऐसा होने के बाद संबंधित गांव की आर्थिकी की प्रतिपूर्ति सौ प्रतिशत पैक्स समितियों की ओर से की जाएगी। किसानों को गांव में ही तमाम सुविधाएं पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा आने वाले समय में सभी […]

You May Like

Subscribe US Now