भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौजन्या शासन से रिलीव हो गई हैं। वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसए) में संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौजन्या के साथ दो और आईएएस अधिकारी अध्ययन अवकाश पर विदेश जाने की तैयारी कर चुके हैं।
राधिका झा और आशीष श्रीवास्तव अध्ययन अवकाश पर जाएंगे
सचिव राधिका झा और अपर सचिव डॉ. आशीष श्रीवास्तव भी अध्ययन अवकाश पर विदेश जाने की तैयारी में हैं। दोनों अधिकारियों ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को अध्ययन अवकाश के लिए आवेदन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सचिव स्वास्थ्य का दायित्व देख रही आईएएस राधिका झा अगले महीने स्टडी लीव पर चली जाएंगी।
सविन बंसल लौटे, 17 आईएएस भी मिलेंगे
126 के कैडर में करीब 82 आईएएस तैनात
उत्तराखंड के आईएएस कैडर में कुल 126 पद हैं, जिनमें से 82 आईएएस शासन और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। 17 आईएएस अधिकारी मिल जाने के बाद इनका संख्या बढ़ जाएगी। इनमें से कुछ अधिकारी पहले से ही अपर सचिव स्तर पर तैनात हैं।