दून में कड़े नियमों के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन घटे, ऋषिकेश और विकासनगर में बढ़े

Manthan India
0 0
Read Time:4 Minute, 33 Second

ड्राइविंग लाइसेंस के कड़े मानकों के कारण दून आरटीओ में 70 फीसदी आवेदक घट गए। 2018 तक सालाना औसतन 25 हजार परमानेंट डीएल बनते थे, जो अब घटकर सात हजार के लगभग रह गए हैं। जबकि, विकासनगर में 2018 के मुकाबले करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। ऋषिकेश में भी 20 फीसदी इजाफा हुआ है। हैरानी की बात है कि ऋषिकेश में इस साल छह महीने में ही दून आरटीओ से ज्यादा डीएल बन चुके हैं।

दून आरटीओ में 2019 से परमानेंट डीएल के लिए सिम्युलेटर टेस्ट जरूरी हो गया। इसके साथ ही लर्निंग डीएल के लिए भी ऑनलाइन टेस्ट शुरू हुए। इसके कुछ समय बाद परमानेंट डीएल के लिए सिम्युलेटर व्यवस्था खत्म करते हुए आईडीटीआर झाझरा में ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट अनिवार्य किया गया। यहां ट्रैक पर लोगों को कार और दोपहिया वाहन चलाकर कड़ी परीक्षा देनी पड़ रही है। इसमें 40 फीसदी से ज्यादा आवेदक फेल हो रहे हैं। टेस्ट के मानक कड़े होने के बाद दून आरटीओ में डीएल के आवेदकों की संख्या घटती जा रही है। देहरादून के आरटीओ प्रशासन दिनेश पठोई का कहना है कि 2019 में एमवी ऐक्ट में बदलाव हुआ था, जिसके तहत राज्यभर में कहीं से भी डीएल बनवा सकते हैं। कड़े मानकों के चलते भी लोग यहां डीएल बनाने से बच रहे हैं। संभवत: इन्हीं दो कारणों से आवेदक घटे हैं। भविष्य में विकासनगर और ऋषिकेश का परमानेंट डीएल टेस्ट भी झाझरा में कराने पर विचार चल रहा है।

विकासनगर-ऋषिकेश के आंकड़े चौंकाने वाले
दून में डीएल के कड़े मानक होने के चलते लोग ऋषिकेश और विकासनगर एआरटीओ में लाइसेंस बनाने जा रहे हैं। आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं। 2018 में विकासनगर में 2069 और ऋषिकेश में 5669 डीएल बने। जबकि, देहरादून में 2018 में 25469 डीएल बने। यह संख्या ऋषिकेश से पांच गुना और विकासनगर से 12 गुना ज्यादा थी। इसके उलट इस साल छह महीने में विकासनगर में 3683 और ऋषिकेश में 6364 डीएल बन चुके हैं। दून में महज 4407 डीएल ही बने। ऋषिकेश और विकासनगर के एआरटीओ कार्यालय में ट्रैक पर टेस्ट की बाध्यता नहीं है। 2021 के आंकड़े देखें तो विकासनगर में 6061, ऋषिकेश में 6825 और देहरादून में 7306 परमानेंट डीएल बने थे।

फेल होने वाले आवेदकों की संख्या भी बढ़ी
वर्ष 2018 तक करीब बीस फीसदी आवेदक डीएल टेस्ट में फेल होते थे, लेकिन इसके बाद फेल होने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। 2019 में परमानेंट डीएल के टेस्ट देने वाले 42 फीसदी आवेदक फेल हो गए, जबकि 2020 में 36, 2021 में 29 फीसदी फेल हुए। जून 2022 तक भी 4407 लोगों ने डीएल टेस्ट पास किया। जबकि, 1936 यानी 43 फीसदी आवेदक टेस्ट में फेल हुए। लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में फेल होने वाले आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

आवेदकों की संख्या में होना चाहिए था इजाफा
दून शहर की आबादी हर साल बढ़ रही है। यहां वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही 2019 में एमवी ऐक्ट में संशोधन हुआ। इसके तहत बिना डीएल ड्राइविंग करने वालों पर सख्ती की गई। इस हिसाब से दून आरटीओ में डीएल के आवेदकों में इजाफा होना चाहिए था।

दून आरटीओ में पिछले साढ़े छह साल में बने डीएल
वर्ष लर्निंग परमानेंट

2016 32435 20783

2017 37098 27159

2018 37566 25469

2019 31559 19325

2020 9693 6650

2021 19246 7306

2022 जून तक 9131 4406

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस का हल्ला बोल, बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया राजभवन कूच

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में राजभवन कूच किया। इस दौरान माहरा ने कहा कि कहा कि सरकार ने दूध, दही व आटे पर जीएसटी लगा दिया है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और महंगाई आसमान […]

You May Like

Subscribe US Now