यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए इंडिगो एयरलाइन बुडापेस्ट तक दो उड़ानों का संचालन करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि विमान सोमवार और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होंगे। पहले ये उड़ानें इस्तांबुल तक जाएंगी और उसके बाद हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचेंगी। वापसी में ये विमान इस्तांबुल से होते हुए दिल्ली आएंगे।
यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष तेज होने के साथ ही भारत की सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला रही है। अभी नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया बचाव उड़ानों का संचालन कर रही है।
वहीं, एअर इंडिया की तीन और उड़ानों से यूक्रेन में फंसे 688 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के रास्ते रविवार को वापस लाया गया। इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगभग 13,000 भारतीय अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और सरकार उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने का प्रयास कर रही है।