Read Time:1 Minute, 13 Second
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए Pushkar Singh Dhami को मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। उन्होंने आधा दर्जन दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड की कमान संभाली है हालांकि अभी उन्हें 6 माह के अंदर विधायक का चुनाव लड़ना है अब देखना यह है कि केंद्रीय हाईकमान किस विधायक को उनके लिए विधानसभा सीट छोड़ने का फरमान जारी करता है।
भाजपा ने अपने नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक राज्य मुख्यालय में सोमवार को चार बजे बुलाई है। इस बैठक में नए नेता का औपचारिक चयन किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सोमवार को विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सांसदों को भी बुलाया गया है।