मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अफसरों को मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए है। बुधवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा राहत रेस्पोंस टाईम कम से कम करने के निर्देश दिए।कहा कि आपदा के समय रेस्क्यू कार्य तुरंत ही शुरू हो जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हरदम अलर्ट रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अगले तीन माह महत्वपूर्ण हैं। आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी अधिकांश निर्णय अपने स्तर पर लें।
जिन समस्याओं का समाधान जिलास्तर पर नहीं हो पा रहा है, उन्हें ही शासन तक भेजा जाय। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। आपदा के दृष्टिगत अगले तीन माह अधिकारियों की छुट्टी विशेष परिस्थिति में ही स्वीकृत की जाए। सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आपना से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहें।
Alert: उत्तरकाशी पांच जिलों के लिए मौसम विभाग की बारिश-भूस्खलन की चेतवानी
मौसम विभाग ने पांच पर्वतीय जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश, भूस्खलन और नदी, नालों में पानी बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में बुधवार को बारिश हो सकती है। इस दौरान चट्टानें खिसकने, भूस्खलन और नदी-नालों में उफान आने की आशंका है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
बरसात के बाद उत्तराखंड में 88 सडकें बंद, सड़कों पर गुजर रही तीर्थ यात्रियों की रात
उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से नेशनल हाईवे सहित 88 सड़कें बंद हो गई। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 233 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार तक राज्य में 64 सड़कें बंद थी। लेकिन बुधवार को हुई बारिश से 60 अन्य सड़कें भी बंद हो गई। हालांकि दिनभर में विभाग की ओर से बंद में से 36 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया। जिससे अब राज्य में 88 सड़कें बंद चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को खोलने के प्रयास चल रहे हैं।