महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। रविवार को शिवसेना के आठवें मंत्री शिंदे गुट में शामिल होने पहुंच गए। इधर शिवसेना के दोनों गुटों में बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आक्रामक रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में जो 40 विधायक हैं उनकी आत्मा मर चुकी है। वे केवल जिंदा लाश की तरह बचे हैं। जब वे मुंबई आएंगे तो उन्हें सीधा पोस्टमॉर्टम के लिए विधानसभा भेजा जाएगा।
बता दें कि उद्धव ठाकरे की सरकार को एक बड़ा झटका तब लगा जब उनके शिक्षा मंत्री उदय सामंत गुवाहाटी पहुंच गए। वह भी शिंदे गुट में शामिल हो गए। उन्हें ठाकरे का करीबी माना जाता था। बीते दिनों वह उनके साथ बने रहने का दावा भी कर रहे थे। महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को ही शिंदे के साथ शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य घषित करने के लिए नोटिस जारी किया है। विधायकों से 27 जून तक जवाब मांगा गया है। इसके बाद शिंदे डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। सोमवार को इन दोनों याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।