महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठा-पटक के बीच शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल का बयान सामने आया है। पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को अपवित्र करार देते हुए कहा कि इसका टूटना तय था। गोयल ने कहा कि उन्होंने विचारधारा का ऐसा दिवालियापन कभी नहीं देखा जैसा महाराष्ट्र में देखने को मिला है।
दिल्ली में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, ‘अपवित्र गठबंधन का पतन तय था। बालासाहेब ठाकरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना और देखा जा सकता है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय वो पार्टी (शिवसेना) को भंग करना पसंद करेंगे। मैंने महाराष्ट्र में विचारधारा का ऐसा दिवालिएपन कभी नहीं देखा।’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, तीनों साथी जो एक दूसरे से नफरत करते थे, उसमें अचानक से सद्गुण दिखाई दे रहे हैं और उनमें पिछले ढाई साल में पूरी तरह से अनैतिक, भ्रष्ट सरकार देखी है।
शिवसेना का एक और विधायक हुआ बागी
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी का एक और विधायक राज्य सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खेमे में शामिल हो गया है। शिंदे के कार्यालय ने शुक्रवार को यहां एक वीडियो जारी किया,जिसमें विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी के लग्जरी होटल में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस होटल में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं।
शिंदे का दावा, उनका गुट ही असली शिवसेना
मुंबई के चांदिवली सीट से विधायक लांडे के शिंदे गुट में शामिल होने के साथ ही शिवसेना के बागी विधायकों की कुल संख्या 38 हो गई है। हालांकि, शिंदे ने 55 में से 40 शिवसेना विधायकों के साथ-साथ 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। शिंदे ने दावा किया है कि उनका गुट ही ‘असली शिवसेना’ है। इसके साथ ही उन्होंने 37 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को भेजा है।